परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : ग्रामीण अंचलों में फसल कटाई के बाद मड़ाई मेले का आयोजन शुरू हो जाता है मड़ाई मेला छत्तीसगढ़ के संस्कृति में एक विशेष महत्व रखता है इसी क्रम में अगहन पुर्णिमा के अवसर पर ग्राम पंचायत पिपराही के अंतर्गत ग्राम पिपराही, भरूवामुड़ा ,बोरियाझर के मध्य सिद्ध बाबा मंदिर चौक में 26 दिसंबर को मड़ाई मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 25 दिसंबर को सायं 4:00 बजे मड़ाई स्थापना होगा, वहीं 26 दिसंबर को देवी देवताओं का पूजन एवं मड़ाई भ्रमण, भंडारा एवं प्रसाद वितरण होगा। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे से अतिथियों का आगमन स्वागत, व उद्बोधन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ,अध्यक्षता मदन गोपाल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पिपराही, विशिष्ट तिथि के रूप में चंद्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमती केसरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमती तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, संतराम नेताम सभापति जनपद पंचायत छुरा, लेखराज धुर्वा अध्यक्ष सरपंच संघ छुरा, संतन सिंह ठाकुर ग्राम प्रमुख पिपराही, भागवत सिंह नायक ग्राम प्रमुख भरुवामुड़ा ,दयाराम मरकाम ग्राम प्रमुख बोरियाझर होंगे।वहीं रात्रि कालीन मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ के चिन्हा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी, ग्राम नरतोरी, मुनगासेर,जिला महासमुंद- छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम पिपराही, भरुवामुड़ा एवं बोरियाझर के सभी ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न होगा।
Comments