नया साल बस कुछ ही दिन दूर है और रामलला का अयोध्या आगमन भी कुछ ही दिन दूर है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के महाप्रयाण को लेकर भगवान राम के भक्त बेहद खुश और उत्सुकता से भरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 दिसंबर को अयोध्या जाने वाले हैं. नए साल में अयोध्या में रामलला की पवित्रता के साथ-साथ कई पौराणिक धारावाहिक भी टीवी और ओटीटी पर आने वाले हैं। लेकिन टीवी पर शुरू से ही पौराणिक धारावाहिकों का दबदबा रहा है। 80 और 90 के दशक में रामायण और महाभारत जैसे शो की शुरुआत हुई और इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
तब से कई अन्य धार्मिक धारावाहिकों ने टीवी जगत पर राज किया है। लेकिन, जब कोरोना और लॉकडाउन के सन्नाटे के बीच रामानंद सागर की ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ ने दोबारा दस्तक दी तो इन धारावाहिकों का जादू एक बार फिर युवाओं के सिर चढ़ कर बोलता नजर आया। भगवान शिव, श्रीराम, गणेश और हनुमान की लीलाओं पर अब तक कई टीवी सीरियल आ चुके हैं। जिसमें देवों के देव महादेव, जय हनुमान, राधा-कृष्ण, राम सिया, विघ्नहर्ता गणेश जैसे सीरियल शामिल हैं।
अब नए साल की शुरुआत में कई और पौराणिक सीरियल भी टीवी और ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। यानी दर्शकों को एक बार फिर रामायण-महाभारत की कहानी देखने को मिलेगी. नए साल से सोनी टीवी पर भव्य तरीके से रामकथा दिखाई जाएगी. इस सीरियल का नाम ‘श्रीमद रामायण’ होगा, जो 1 जनवरी से शुरू होगा। इस सीरियल को दर्शक सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देख सकते हैं.
‘शिव शक्ति: तप, त्याग और तपस्या’ नए साल से कलर्स टीवी पर लॉन्च होगा और चैनल की शोभा बढ़ाएगा। हर तरफ इस सीरियल की खूब चर्चा हो रही है. शेमारू टीवी हाल ही में एक नया सीरियल लेकर आया है, जिसका नाम ‘कर्मपालदाता शनि’ है। ‘तुलसीधाम के लड्डू गोपाल’ भी जल्द ही चैनल पर प्रसारित होने वाला है.
फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुई प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ बुरी तरह फ्लॉप हुई। लेकिन, इसके बाद भी निर्देशक नितीश तिवारी ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आ सकते हैं और रावण के रोल के लिए साउथ सुपरस्टार यश से संपर्क किया गया है। दूसरी ओर, प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित ‘हनुमान’ का ट्रेलर आउट हो गया है।
Comments