छत्तीसगढ़ राज्य शासन का महति कार्यक्रम राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता जो कि स्व. देवदास बंजारे अंतर्राष्ट्रीय पंथी कलाकार के स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। वर्ष 2023 हेतु गुरु पर्व के पावन अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों में 18 से 25 दिसंबर तक पंथी प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है इसी कड़ी में बलौदा बाजार भाटापारा जिले में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के प्रांगण में आज भव्य आयोजन कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग लोकेश पटेल जी के संयोजन में कुल 7 पंथी पार्टी पंजीयन कराये एवं प्रतियोगिता में शामिल रहे। सत के महिमा जगमग ज्योति पंथी कान्हा कोट, बालिका पंथी कानाकोट, संगम पंथी गिरोदपुरी, सत के संदेश मुडियाडी, सुर संगम पंथी पार्टी राजाढार, सत के अंजर करमनडीह, सत संगम पंथी बालिका खपराडीह के द्वारा प्रस्तुति दिया गया ।जिला प्रशासन द्वारा निर्णायक कमेटी के सदस्य के रूप में बी एल कोशले अध्यक्ष गुरूघासीदास एवं महंत नैनदास स्मृति बलौदाबाजार,राजमहंत पी के घृतलहरे सेवा नि कृषि अधिकारी,डा भूपेन्द्र गिलहरे ब्याख्याता,विनोदकुमार चेलक अध्यक्ष सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल,मोहन बंजारे अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज,अश्वनी लहरे एवं जितेन्द्र नवरंगे का नियुक्ति किया गया था तदानुसार निर्णानायक कमेटी के सदस्यों ने सर्वाधिक अंक के आधार पर सुरसंगम पंथी पार्टी बालिका राजाढार का चयन कर राज्यस्तर के लिये नाम प्रस्तावित किये।
राज्यस्तर में प्रथम पुरूष्कार एक लाख रुपये,द्वीतीय 75000 रुपये एवं तृतीय 50000 रूपये एवं प्रशस्ती पत्र दिया जावेगा। आज के आयोजन में आदिम जाति ,जनजाति विभाग से मोहर साय अजय,एम पी बांधे,के पी ध्रुव,सी आर ध्रुव,श्रीमती अरुण सोनवानी,श्रीमति संत बांधे,श्रीमति बबीतारानी,सुश्री आशा सिंह,गुहतराम महेश्वरी,अमित वर्मा,रामामण पैकरा,युगलकिशोर वर्मा, बसंत कोशले,नागेन्द्र बंजारे,बृशकेतु टंडन,सुन्दर सोनकर,भागचंद डहरिया,डा डी प्रसाद,जितेन्द्र नवरत्न जिला अध्यक्ष अ जा,अश्वनी डहरे प्रदेश उपाध्यक्ष,देवेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र टंडन ए बी ओ,मुन्नालाल मनहर,निक्कू टंडन,धर्मेंद्र, परमेश्वर गेंडरे, सहित सैकडो जन समूह शामिल रहे।
Comments