रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, दिल्ली में हमने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। उन्होंने समृद्ध और भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में हमें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली से रायपुर लौटे सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यह सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार है। अब यहां राज्य के विकास के लिए संसाधन की कमी नहीं होगी। भरपूर सहयोग केंद्र से मिलेगा।
धान के बोनस पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, मोदी की गारंटी में भाजपा का वादा था कि छत्तीसगढ़ के करीब 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस देंगे। आप लोगों को बताते हुए यह गौरव हो रहा है कि 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ के करीब 12 लाख किसानों के खाते में दो साल का बोनस भेजा जाएगा।
प्रदेश में लगातार हो रही नक्सली घटनाओं के सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नक्सल समस्या को लेकर बातचीत हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
Comments