पायलट का कोई भरोसा नहीं, कब डुबो देगा-कब उड़ा देगाः बृजमोहन अग्रवाल

पायलट का कोई भरोसा नहीं, कब डुबो देगा-कब उड़ा देगाः बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर  : बाबा बैजनाथ धाम से लौटे प्रदेश के नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि पायलेट कब डूबो देगा और उड़ा देगा उसका कोई भरोसा नहीं है । उन्होंने राजस्थान में नैया डूबा दी है । अब छत्तीसगढ़ की बारी है । बीते दिन ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाकर राजस्थान उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट को प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया है।

वहीं PCC चीफ दीपक बैज के इस बयान कि ‘भाजपा के पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं है’ पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अभी तो 15 दिन ही हुए हैं। वह इतने डरे और घबराए हुए हैं । जब अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा। उस दिन कांग्रेस का सफाया हो जाएगा ।

मंत्री बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ धाम गए थे। आज लौटकर रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने कैबिनेट मंत्री बनाया है । पहले प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का आशीर्वाद मिला फिर बाबा बैजनाथ ने बुलाया। वहां छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कामना की ।

सुशासन दिवस मनाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहार बाजपयी जी का जन्मदिन है । पूरा देश इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाता है । इस दिन मुख्यमंत्री किसानों को राशि जारी करेंगे । मोदी जी की यही गारंटी है कि सभी गारंटी पूरी होगी । बीजेपी के प्रति विश्वसनीयता का भाव जागेगा ।आने वाले लोकसभा चुनाव में भी 11 सीटें जीतकर आएंगे ।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments