अरबाज खान के निकाह में इस अंदाज में पहुंचे बेटे अरहान और फिल्म स्टार्स, हिजाब पहन दुल्हन शूरा खान ने की एंट्री

अरबाज खान के निकाह में इस अंदाज में पहुंचे बेटे अरहान और फिल्म स्टार्स, हिजाब पहन दुल्हन शूरा खान ने की एंट्री

 

अरबाज खान के निकाह में शामिल हुए ये स्टार्स, हिजाब में पहुंची दुल्हनिया

सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे अरबाज खान ने दूसरा निकाह कर लिया है। उन्होंने 24 दिसंबर को बहन अर्पिता के घर पर शौरा खान से निकाह किया। निकाह की सारी रस्में अर्पिता के घर पर ही की गईं। यह एकदम प्राइवेट सेरिमनी थी, जिसमें परिवार के अलावा सिर्फ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। फिल्म इंडस्ट्री से खान परिवार के बेहद करीबी सितारे पहुंचे। निकाह के लिए दुल्हन शौरा खान पेस्टल कलर का हिजाब पहनकर परिवार संग पहुंची थीं। अरबाज खान के निकाह में कौन-कौन पहुंचा, देखिए तस्वीरें:

अरबाज खान के निकाह में यूं सज-धजकर पहुंचीं रवीना टंडन

2/13

अरबाज खान के निकाह में यूं सज-धजकर पहुंचीं रवीना टंडन

रवीना टंडन इस तरह सज-धजकर अरबाज खान के निकाह में शामिल होने पहुंचीं। अरबाज की दुल्हनियां शौरा खान उनकी और बेटी राशा की मेकअप आर्टिस्ट हैं।

  • रवीना ने दूल्हे राजा अरबाज खान संग किया धमाकेदार डांस

    3/13

    रवीना ने दूल्हे राजा अरबाज खान संग किया धमाकेदार डांस

रवीना टंडन ने अरबाज खान के साथ खूब डांस भी किया और इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो शेयर कर उन्होंने अरबाज और शौरा खान को बधाई भी दी।

 

फराह खान भी पहुंचीं

4/13

फराह खान भी पहुंचीं

अरबाज खान और शौरा खान के निकाह में शामिल होने फराह खान भी पहुंचीं।

फराह खान ने रवीना टंडन की बेटी के साथ दिए पोज

5/13

फराह खान ने रवीना टंडन की बेटी के साथ दिए पोज

 

फराह खान यहां रवीना टंडन की बेटी राशा और बेटे रनबीर के साथ पोज देती नजर आईं।

खूबसूरत लग रही थीं राशा, पपाराजी को खूब दिए पोज

6/13

खूबसूरत लग रही थीं राशा, पपाराजी को खूब दिए पोज

 

रवीना की बेटी राशा ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

अरबाज के निकाह में पहुंचे रितेश-जिनिलिया

7/13

अरबाज के निकाह में पहुंचे रितेश-जिनिलिया

रितेश और जिनिलिया देशमुख, सलमान खान की फैमिली के काफी करीब हैं और उनके भाई अरबाज के निकाह में शामिल होने दोनों इस अंदाज में पहुंचे।

अरबाज के निकाह में साजिद खान, लंबे समय बाद आए नजर

8/13

अरबाज के निकाह में साजिद खान, लंबे समय बाद आए नजर

डायरेक्टर साजिद खान भी दोस्त अरबाज खान के निकाह में शामिल होने पहुंचे। वह लंबे समय बाद पब्लिक में यूं नजर आए।

सौतेले बेटे अरबाज की शादी में हेलेन का अंदाज

9/13

सौतेले बेटे अरबाज की शादी में हेलेन का अंदाज

सौतेले बेटे अरबाज खान के निकाह में हेलेन मरून रंग के आउटउिट में पहुंचीं। 85 साल की उम्र में भी वह गजब ढा रही थीं।

पापा अरबाज के निकाह में डैशिंग दिखे अरहान

10/13

पापा अरबाज के निकाह में डैशिंग दिखे अरहान

अरहान खान पापा अरबाज खान के निकाह में काफी डैशिंग लग रहे थे। वह पपाराजी को यूं पोज देते नजर आए।

साजिद नाडियाडवाला भी अरबाज खान के निकाह में पहुंचे

11/13

साजिद नाडियाडवाला भी अरबाज खान के निकाह में पहुंचे

 

​साजिद नाडियाडवाला भी अरबाज खान के निकाह में पहुंचे। उनका खान परिवार के साथ काफी करीबी रिश्ता है।

अरबाज के निकाह में सिंगर हर्षदीप कौर, दी परफॉर्मेंस

12/13

अरबाज के निकाह में सिंगर हर्षदीप कौर, दी परफॉर्मेंस

 

सिंगर हर्षदीप कौर भी अरबाज खान के निकाह में पहुंचीं। यहां उन्होंने न्यूली वेड अरबाज और शौरा के लिए शानदार परफॉर्मेंस दी।

पत्नी संग पहुंचे संजय कपूर

  • 13/13

पत्नी संग पहुंचे संजय कपूर

एक्टर संजय कपूर वाइफ महीप कपूर के साथ अरबाज खान की निकाह सेरिमनी का हिस्सा बने।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments