मोहन मंत्रीमंडल का विस्तार :मोहन मंत्रिमंडल में इन्हें मिली जगह, कुल 28 मंत्रियों ने ली शपथ

मोहन मंत्रीमंडल का विस्तार :मोहन मंत्रिमंडल में इन्हें मिली जगह, कुल 28 मंत्रियों ने ली शपथ

भोपाल :  मध्य प्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। सोमवार को राजभवन में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने इन सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई हैं। 28 में से 18 ने कैबिनेट मंत्री और 10 को राज्य मंत्री बनाया गया है। इनमें 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि 4 राज्यमंत्री शामिल हैं।

सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में तीन सांसदों को भी जगह दी गई है। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में जीत हासिल कर विधायक बने तीन लोगों को मंत्री बनाया गया है। जिसमें प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह और उदय राव प्रताप सिंह शामिल है।

इन्हें बनाया कैबिनेट मंत्री

कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, तुलरीराम सिलावट, एदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप और इंदर सिंह परमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

10 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीस जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, अहिरवार दिलील और राधा सिंह ने राज्य मंत्री की शपथ ली है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments