अटल जयंती को ग्राम मड़ेली में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया बड़ी धूमधाम से 

अटल जयंती को ग्राम मड़ेली में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया बड़ी धूमधाम से 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद छुरा :- गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 36 कि.मी. दुर ग्राम पंचायत मड़ेली में 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर अटल स्तंभ एवं भारतरत्न, छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की छायाचित्र चित्र में माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना किया गया।
ईश्वर निर्मलकर ने कहा सुशासन दिवस भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है।

मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया।भीखम ठाकुर ने कहा सरकार ने भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना हुई।

सुशासन के अन्तर्गत बहुत सी चीजें आती है जो इस प्रकार है अच्छा बजट, सही प्रबंधन, अच्छा शासन और सदाचार इत्यादि। इसके विपरित पारदर्शिता की कमी या सम्पूर्ण अभाव, जंगल राज, लोगों की कम भागीदारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला आदि कुशासन के लक्षण है।

इस दौरान श्रीमती अंबिका सोनी, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, यादराम साहू, ईश्वर निर्मलकर,जोहत सिन्हा, वेशनारायण ठाकुर,माधव निर्मलकर, लाला यदु,मनहरन सिन्हा, बिसहत निर्मलकर, गोवर्धन ठाकुर, मोती ठाकुर, विजय कुमार साहू एवं अधिक संख्या भाजपा कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments