बरेली:- बरेली में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने गर्भवती विवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी। मायके वालों का आरोप है कि उसके बाल पकड़कर भट्ठी से जलाया गया है, जिससे उसका चेहरा और सीना ही जला है। पुलिस ने व्यापार कर विभाग में कार्यरत पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मानसिक अस्पताल के परिचारक इज्जतनगर में रजत विहार निवासी दिनेश कुमार ने बताया उनकी बेटी आकांक्षा (28) की शादी नवंबर 2019 बारादरी के दुर्गा नगर निवासी अशोक कुमार से हुई थी। अशोक कुमार व्यापार कर विभाग में बाबू के पद पर तैनात है।ससुराल वाले मायके से नकद रुपये लाने के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। दिनेश ने बताया कि रविवार सुबह अशोक ने उनके बेटे शांतनु को फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन ने आग लगा ली है।
जब तक वे लोग बेटी की ससुराल पहुंचे उसे विकास भवन के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। वे लोग अस्पताल पहुंचे तो आकांक्षा का चेहरा, गर्दन और सीना गंभीर रूप से झुलसा हुआ था। ससुराल वाले फरार मिले। जब बेटी से उन लोगों ने बात की उसने बताया कि पति अशोक, सास शांति और ननद गीता ने उसे जलाया है। इलाज के दौरान रात करीब सवा तीन बजे आकांक्षा की मौत हो गई।
Comments