विभागों के बंटवारे पर बोले मंत्री श्यामबिहारी,किसान का बेटा हूं, जो मिलेगा उसे उपजाऊ बना दूंगा

विभागों के बंटवारे पर बोले मंत्री श्यामबिहारी,किसान का बेटा हूं, जो मिलेगा उसे उपजाऊ बना दूंगा

मनेन्द्रगढ़  :  कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जिले मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मनेन्द्रगढ़ से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने हरिभूमि के सवाल पर मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर जवाब दिया है। मंत्रालय बंटवारे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं चट्टान में हम फसल उगाते हैं। मुझे कोई भी मंत्रालय मिलेगा उसे हम उपजाऊ बनाकर नई पहचान दिलाएंगे।

बता दें कि, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज मनेन्द्रगढ़ कलेक्ट्रेट के पास कृषि उपज मंडी समिति मैदान में आयोजित किसानों को बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस वितरण किया। वहीं कई सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र भी बांटे।

किसानों के कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे यह सवाल हरिभूमि संवाददाता रविकांत सिंह राजपूत ने किया कि, कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आप बतौर मुख्य अतिथि किसानों के कार्यक्रम में पहुंचे हैं कहीं न कहीं यह न माना जाए कि आप कृषि मंत्रालय संभालने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा जो भी मंत्रालय मिलेगा उसमें बेहतर करने की कोशिश करूंगा। मैं किसान का बेटा हूं, हम चट्टानों में फसल उगाते हैं। जो भी मंत्रालय मिलेगा उसे उपजाऊ बनाकर एक नई पहचान देंगे।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments