शाहरुख की डंकी ने बढ़ाई स्पीड, छठे दिन इतनी रही कमाई

शाहरुख की डंकी ने बढ़ाई स्पीड, छठे दिन इतनी रही कमाई

शाहरुख खान के लिए ये साल बेहद खास रहा. उनकी जवान और पठान ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. अब डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अब पांच दिन हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म ने कितना बिजनेस किया चलिए जानते हैं.

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 6वें दिन डंकी ने भारत में 10.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा तय किया है. बता दें कि 5 दिनों में फिल्म ने 129.95 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया था. छठे दिन के आंकड़े मिलाने के बाद अब ये फिल्म भारत में 140.20 करोड़ पर पहुंच गई है. लेकिन, कमाई के मामले में ‘डंकी’ उतनी जबरदस्त छाप नहीं छोड़ सकी है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 29 दिनों का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान के स्टारडम को देखते हुए ‘डंकी’ का ये कलेक्शन एवरेज आंका जा रहा है.

6 दिनों का बिजनेस

120 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 6 दिनों में काफी अच्छा बिजनेस कर लिया है. बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस फिल्म का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. वर्ल्डवाइड फिल्म 256.40 करोड़ रुपए कमा चुकी है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.

जवान पठान का इतना था कलेक्शन

हालांकि, पांचवे दिन इस फिल्म ने पूरे भारत में 22.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. इसकी तुलना में छठे दिन इसके आंकड़ों में गिरावट आई है. इसी के साथ, जवान और पठान की तुलना में फिल्म स्ट्रगल करती नजर आ रही है. बता दें कि जवान ने 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, पठान भी 1000 करोड़ रुपए के पार चली गई थी.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments