रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के आहट सुनाई दी है।26 दिसंबर को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक दुर्ग में चार और रायपुर में एक संक्रमित मरीज फिर मिले है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं सभी संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल को एम्स में भेजे गए है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में काम कर रही है. लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. वही देश के कई राज्यों के एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है।
नया वैरिएंट JN.1 पहले चीन, यूके और यूएसए में भी पाया गया
नेशनल सेंटर फॉप डिजीजी कंट्रोल (NCDC) के एक्स डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि कोविड का नया वैरिएंट JN.1 पहले चीन, यूके और यूएसए में भी पाया गया है. जुलाई से ही ये वैरिएंट डिटेक्ट हो चुका है. इसमें म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन रीजन में है जो L 445S है. इस म्यूटेशन से ट्रांसमिशन बढ़ने का अंदेशा देता है. लेकिन ट्रांसमिशन को कम्युनिटी सेटिंग में देखने की जरूरत है.
Comments