रायपुर : छत्तीसगढ़ में चल रही एसआई भर्ती प्रक्रिया लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। 5 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।एक ओर इस भर्ती को निरस्त कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अंतिम रिजल्ट जल्द ही जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए है।
राजधानी रायपुर में बुधवार को एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला और राज्य सरकार से अंतिम रिजल्ट जल्द ही जारी करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि, 2018 में एसआई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जो अभी तक पूरी नहीं हुई।
फिजिकल, लिखित और सभी प्रकार की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। केवल अंतिम और फाइनल रिजल्ट जारी होना बचा है। फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज रायपुर के सुभाष चौक से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाल रहे है। इस संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात कर चुके है। परिणाम जारी नहीं होने से 1300 से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही एसआई भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रायपुर में प्रदर्शन किया था। इन अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि, एसआई भर्ती के लिए कई लोग पैसे दिए है। इन सब गड़बड़ी की जांच हो और नए सिरे से भर्ती की जाए।
Comments