इंडिगो भी भरेगा अब बस्तर से उड़ान, कमर्शियल फ्लाइट संचालन की मिली अनुमति

इंडिगो भी भरेगा अब बस्तर से उड़ान, कमर्शियल फ्लाइट संचालन की मिली अनुमति

जगदलपुर :  अब एलाइंस एयर ही नहीं बल्कि इंडिगो का विमान भी बस्तर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। इंडिगो को कमर्शियल फ्लाइट संचालन की अनुमति मिल चुकी है। मार्च से रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के बीच दोनों तरफ से इंडिगो विमान अपनी सेवा देगा। वहीं काफी संबे समय से बस्तर को दिल्ली से जोड़ने की मांग चल रही है, जिस पर एलाइंस एयर के प्रस्ताव को ही आगे बढ़ाने पर सहमति मिली है। 

इस पर एलाइंस एयर ने कहा कि फिलहाल उनकी 72 यात्री विमान सेवा दिल्ली-जबलपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही है। इसे दो या तीन दिन तक दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर और जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली के बीच संचालित किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की समस्या है कि उसे आने-जाने में कम से कम 12 लाख रुपए राशि का राजस्व प्रति उड़ान मिलना चाहिए। अगर इससे कम का राजस्व होता है तो इसके लिए राज्य सरकार अनुबंध तय करे तो ही सेवा शुरू की जा सकती है।  

बस्तर को जल्द मिल सकती है इंटरनेशनल विमान कनेक्टिविटी
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि, इसके लिए भी विकल्प ढ़ूंढ़े जा रहे हैं। जल्द से जल्द बस्तर के लोगों को दिल्ली उड़ान की सुविधा मिल सकती है। लेकिन अभी इंडिगो एयरलाइंस की सुविधा मिलने से बस्तर-हैदराबाद के बीच सफर आसान होगा। जल्द ही बस्तर के पास इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के लिए भी बेहतर विमान सेवा होगी। वहीं अब क्षेत्र में एनएमडीसी स्टील प्लांट की औद्योगिक गतिविधियां तेज होने जा रही हैं। इससे आसपास अन्य प्लांट भी तैयार होंगे और क्षेत्र में परिवहन, यात्री विमान सेवा कनेक्टिविटी भी ठीक से हो सकेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments