कांग्रेस स्थापना दिवस पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही स्थापना दिवस में शामिल नहीं होना चाहते

कांग्रेस स्थापना दिवस पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही स्थापना दिवस में शामिल नहीं होना चाहते

रायपुर  :  कांग्रेस आज अपना 139वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना रही है। आज नागपुर में “हैं तैयार हम” कार्यक्रम की राष्ट्रीय रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने पर भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोगों को खींच-खींच कर ले जाया जा रहा है, यह बड़ी शर्म की बात है। कोई भी कार्यकर्ता स्वेच्छा से जाना नहीं चाहता। 

कांग्रेस स्थापना दिवस पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस दावा करती है कि वह सबसे पुरानी रानीतिक पार्टी है। लेकिन स्थापना दिवस पर भी लोगों को ढोके ले जाया जा रहा है। कोई भी अपनी इच्छा से नहीं जाना चाहता। अब कोई भी कांग्रेस का सम्मान नहीं करता। जिला अध्यक्षों के लिए दस गाड़ी और विधायकों के लिए पचास गाड़ी दिया गया है। कांग्रेस का सूर्यास्त हो चुका है। अपने ही स्थापना दिवस के कार्यक्रम में ले जाने के लिए वे कार्यकर्ताओं को खींच-खींच कर ले जा रहे हैं। यह बड़ी शर्म की बात है। 

अच्छी सरकार, अच्छा काम करती है-केदार
केदार गुप्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति का मुद्दा उठाकर जनता को आपस में लड़ाना चाहती है। जबकि पीएम मोदी का मत है कि वे चार जातियों को मानते हैं। गरीब, किसान, महिला और नौजवान। हमारी पार्टी इन चार जातियों पर काम शुरू कर चुकी है। किसानों को दो साल का बोनस दे दिया है। 3100 रुपयों में 21 क्विंटल धान की खरीदी शुरू हो गई है। युवाओं के लिए एक लाख भर्ती का लक्ष्य है। जबकि पुलिस विभाग में भर्ती भी शुरू हो गई है। वहीं महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत हो चुकी है। हमारे घोषणा पत्र और मोदी गारंटी में हमने मुफ्त चावल देने की बात नहीं कही थी। लेकिन अच्छी सरकार आती है तो अच्छा काम करती है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments