अभिनेता साजिद खान का कैंसर से निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम

अभिनेता साजिद खान का कैंसर से निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम

मुंबई : फिल्म जगत से चौकाने वाले खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर के अनुसार साजिद खान का निधन हो गया है। साजिद खान के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, सालों तक भारतीय फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले और फिल्म मदर इंडिया में अहम् किरदार निभाने वाले एक्टर साजिद खान का आज निधन हो गया। एक्टर साजिद खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। साजिद खान कैंसर से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर की पुष्टि उनके बेटे समीर ने की है. काफी समय से वो रुपहले पर्दे से दूर थे और परिवार के बीच समय बिता रहे थे।

महज 7 साल की उम्र में ही एक्टर साजिद खान ने ऐसा रोल निभाया था जिसकी चौतरफा तारीफ हुई थी। 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया में उन्होंने सुनील दत्त के बचपन का रोल यानि छोटे बिरजू के किरदार में वो दिखे थे और उन्हें खूब पसंद किया गया था। कहा जाता है कि ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी और उस वक्त क्रिटिक्स ने साजिद की एक्टिंग की खूब तारीफ की थी। .

इस फिल्म के बाद साजिद खान ने और भी कई फिल्मों में काम किया। वो इसके बाद सन ऑफ इंडिया, माया, दहशत में दिखे. इसके अलावा उन्होंने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम किया था और इंडिया से ज्यादा फेम उन्हें विदेशों में मिला। नॉर्थ अमेरिका में फिल्म और टीवी सीरीज के अलावा यूके और फिलिपींस के लोगों के बीच वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments