ग्राम पंचायत तिल्दा में नदी पाल कछार पट्टा वितरण में बरती गई अनियमिता, एक ही परिवार के सदस्यों को कई एकड़ पट्टा जारी

ग्राम पंचायत तिल्दा में नदी पाल कछार पट्टा वितरण में बरती गई अनियमिता, एक ही परिवार के सदस्यों को कई एकड़ पट्टा जारी

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा हैं।जंहा प्रत्येक वर्ष वँहा के महानदी  पाल कछार के सैकड़ों एकड़ में तरबूज की फसल लगती है।पाल कछार में राजस्व विभाग तहसील लवन से पट्टा जारी करने में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम पट्टा जारी कर अन्य किसानों को पट्टे से वंचित कर दिया गया है।इतना ही नहीं जिन किसानों को विगत दो वर्ष पूर्व नवीनीकरण कर पट्टा जारी हुआ है वह भी सन्देह की स्थिति में है कि वास्तव में उस गांव में स्थित करीब सौ एकड़ महानदी पॉल कछार का पट्टा जारी किए गए हैं उसमें भी एक ही व्यक्ति को के नाम दो एकड़ से ऊपर का पट्टा जारी कर दिया गया है।एक ही व्यक्ति को दो से अधिक एकड़ पट्टे जारी कर आखिर राजस्व विभाग लवन का उद्देश्य क्या है?इतना ही नहीं है उक्त महानदी पाल कछार भूमि में पट्टे वितरण अनियमिता को सुधारने की मांग गॉव के अन्य किसानों ने तहसीलदार सहित जिले के कलेक्टर से किये गए हैं।तहसील लवन से तहसीलदार निवेश कुरेटि ने बताया कि मामले की जांच करवाकर अनियमितता पर अंकुश लगवाते है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments