गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाते हुए भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के खाते में दो साल का बकाया बोनस का भुगतान करते हुये बोनस प्रमाण पत्र प्रदान किये । गिर्रा सोसाइटी में भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने गिर्रा, गोंडा, पठारीडीह एवं सिंधोरा के किसानों को बोनस प्रमाण पत्र वितरण करते हुये कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समृद्धि के लिये प्रतिबद्ध है । दो साल का बकाया बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी, 3100 रु का समर्थन मूल्य, 18 लाख गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को सालाना 12000 रु, गैस सिलेंडर 500 रु में जैसे अनेक योजनाओं के माध्यम से डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिये संकल्पित है । इस अवसर पर ओड़ान जोन प्रभारी डुलेश्वर वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं रजक समाज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक, कपिल वर्मा, केशरी वर्मा, लक्ष्मीनाथ साहू, खम्भन वर्मा, दुजराम साहू, केशव वर्मा, जीवनाथ वर्मा, फेरहाराम साहू, दशरथ कन्नौजे, मुन्नालाल वर्मा, बेनीराम मिर्झा, ठाकुरराम वर्मा, परसराम सेन, हरभजन सिंह डहरिया, डोमार साहू, झालूराम साहू, रामकुमार फेकर, आशराम वर्मा, ठाकुरराम साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे ।
Comments