मुढ़ीपानी में नया सवेरा नशामुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुढ़ीपानी में नया सवेरा नशामुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : गरियाबंद पुलिस के तत्वाधान में थाना प्रभारी के नेतृत्व में नया सवेरा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मुढ़ीपानी में किया गया।
जिसमे थाना प्रभारी संतोष साहू  के द्वारा सभी को नशा से दूर रहकर कर नशा मुक्त गांव बनाए जाने का संदेश ग्रामीणों को दिया गया। साथ ही प्रधान आरक्षक  रवि लहरे के द्वारा ग्रामीणों को नशा से होने वाले नुकसान और  हिंसा होने  का प्रमुख कारण नशा को बताया गया। पूर्व रिटायर्ड प्रधान पाठक दयाराम नागेश के द्वारा घरों में सही संस्कार और अनुसासन बनाए रखने की बात कही गई, उपसरपंच कृष्णा गुप्ता के द्वारा जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा नया सवेरा नशा मुक्ति कार्यक्रम की सराहना किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को पूरे पंचायत के और भी अन्य गांवों में  संचालित करने लिए थाना प्रभारी  से निवेदन किया गया।

जिससे सभी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जा सके व युवा वर्ग भी आगे आकर इस कार्यक्रम में सहयोग करे और नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।  जिसे थाना प्रभारी ने सहर्ष स्वीकार किया । उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख  जानूराम दीवान, गोकुल ध्रुव, कार्तिक निषाद, महेश्वर ठाकुर, कुलेश्वर,निषाद ,हेमलाल,रामाधीन,रेवा राम, मुंशु ,बुधराम, यशवंत,  बलराम, एकनाथ, घांसी राम, शंकर, डायमन, दिलेश्वर, गाड़ाराय सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments