राम के ननिहाल से जाएगा चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा अयोध्या में भंडारा

राम के ननिहाल से जाएगा चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा अयोध्या में भंडारा

रायपुर  : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं। ऐसे में तैयारी जोरो से चल रही है। वहीं देशभर के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं। एक समारोह आयोजित कर सीएम साय 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को रवाना करेंगे। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहाकि भगवान के आगमन पर जो भी सामग्री की जरूरत होगी ननीहाल से यथा संभव भेजा जाएगा।

एक ओर से भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल-मेवा के साथ-साथ उपहारों से सजे 11 सौ थाल आएंगे तो वहीं राम के ननिहाल से तीन हजार क्विंटल चावल। देशभर के लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार बेसब्री । जैसे जैसे तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही लोगों के बीच जिग्यासा जाग रही है।

इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा।

बतादें कि 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। 16 जनवरी से कार्यक्रम शुरू होंगे, जोकि 21 जनवरी तक चलेगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments