बिलासपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

बिलासपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह स्टेडियम बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

जानकारी मिल रही है कि यह छत्तीसगढ़ में BCCI का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। इसके लिए अब प्रशासन बिलासपुर में 20 एकड़ जमीन की तलाश कर रहा है। स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी क्रिकेट संघ को मिली है।

आखिर क्यों पड़ी दूसरे स्टेडियम की जरूरत

दरअसल, रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को राज्य सरकार ने बनवाया है। जिसके कारण इसके प्रबंधन में राज्य के कई विभागों का दखल रहता है। इसके संचालन व मेंटेनेंस में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से बीसीसीआई की ओर से संचालित होगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments