बिना स्वीकृति तिल्दा में रेत की अवैध खनन, परिवहन जोरो से,रेत तस्कर खनिज विभाग को खुली चुनौती देकर अवैध खनन में मस्त

बिना स्वीकृति तिल्दा में रेत की अवैध खनन, परिवहन जोरो से,रेत तस्कर खनिज विभाग को खुली चुनौती देकर अवैध खनन में मस्त

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार   : तहसील लवन से महज 07किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत तिल्दा है।जंहा विगत कुछ समय से रेत के तस्कर सक्रिय होकर रेत की अवैध खनन  में चूर हैं।इसके अलावा रोजाना गांव के नदी किनारे में बसा एक रेत तस्कर भी इस काम सांठगांठ कर रेत की अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देकर राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग को खुली चुनौती देते हुए रोजाना राजस्व क्षति पहुंचाने में लगे हुए हैं।उक्त गॉव में रेत खनन में दो जेसीबी मशीन से खनन होने की जानकारी मीडिया को प्राप्त हुआ है जिसमें लोडिंग करवाने के लिए हाइवा, ट्रैक्टर की संख्या में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रहा है।रेत खनन की स्वीकृति नहीं होने के बाद भी आखिर इतने बेखौफ होकर रेत के तस्कर आखिर कैसे उक्त गोरखधंधा को अंजाम दे रहा है।

आखिर इस मामले पर ग्राम पंचायत सरपंच क्यों मौन है?क्या इसमें ग्राम पंचायत सरपंच की भी भागीदारी है यदि नहीं तो विभाग को जानकारी लिखित में क्यों नहीं दिया जा रहा है ?यदि दिया गया है तो शिकायत की कॉपी मीडिया को साझा क्यों नहीं किये जा रहे हैं?तमाम सवालों के घेरे में ग्राम पंचायत सरपंच की भूमिका भी संदिग्ध है।क्या खनिज विभाग को खबर है यदि है तो कार्रवाई अब तक क्यों नहीं और नहीं है तो सूचना मिलने पर कार्रवाई में रूचि क्यों नहीं ले रहा है।रेत खनन का सिलसिला रातभर चलने के साथ साथ रेत से भरी ट्रैक्टर एवं हाइवा तिल्दा होकर डोंगरी डीह मार्ग से रोजाना निकलती है फिर कार्रवाई राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,एस डी एम क्यों कार्रवाई में ध्यान नहीं दे रहा है क्या कार्रवाई खनिज विभाग ही करेगा।खनिज विभाग को तिल्दा पहुचंने में करीब घण्टे भर का समय लगता है तब तक रेत तस्कर सूचना पाकर अवैध खनन को बंद कर विभाग को चकमा देते रहा है जिसके चलते तिल्दा के रेत तस्करों पर कार्रवाई करने में खनिज विभाग को सफलता नहीं मिल पा रहा है या बात कुछ और होगी यह कहना बेहद मुश्किल है लेकिन यदि तहसील विभाग लवन ध्यान दे तो रेत तस्कर दबोचे जा सकते हैं क्योंकि लवन से तिल्दा की दूरी मिनटों की है, तस्करों को बचने का अवसर नहीं मिलेगा।जबकि एक सच्चाई यह भी है कि जिला के संवेदनशील एवं जनहितैषी कलेक्टर चन्दन कुमार ने रेत सम्बंधित मामले पर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के साथ राजस्व विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं फिर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना आखिर राजस्व विभाग कैसे कर सकता है?डिप्टी डायरेक्टर खनिज शाखा बलौदाबाजार कुन्दन बंजारे ने मीडिया को बताया कि रेत की अवैध खनन एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे, इंस्पेक्टर को कार्रवाई के लिए भेजने की बात कहा ।सरपंच सुरेश्वर पैकरा को उनके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क साधने पर बताया इसकी जानकारी नहीं है ,आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है कार्रवाई के खनिज शाखा में आवेदन देने की बात कहा।गौरतलब है कि तहसीलदार  लवन आजकल बहुत बिजी हैं कि मीडिया कर्मियों का फोन उठाने तक की फुर्सत नहीं है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments