छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय ,जानिए किसको कौन  से विभाग की मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय ,जानिए किसको कौन से विभाग की मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बंद लिफाफे में मंत्रियों के विभागों की लिस्ट गवर्नर हाउस भेजी थी। राज्यपाल ने लिस्ट पर साइन कर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भिजवाया।

किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

▪️ विजय शर्मा – गृह मंत्रालय

▪️ ओपी चौधरी – वित्त वाणिज्य कर आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी

▪️ अरुण साव – लोक निर्माण विभाग

▪️ बृजमोहन अग्रवाल – शिक्षा विभाग

▪️ रामविचार नेताम – आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण

▪️ दयाल दास बघेल – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

▪️ केदार कश्यप – वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता

▪️ लखन लाल देवांगन – वाणिज्य, उद्योग विभाग और श्रम विभाग

▪️ लक्ष्मी रजवाड़े – महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण

▪️ टंक राम वर्मा – खेलकूद युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

▪️ श्याम बिहारी जायसवाल – लोग स्वास्थ्य परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा 20 सूत्री कार्यान्वन

विभागों के बंटवारे का इंतजार था

शपथ ग्रहण के 8 दिन बाद भी प्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार था। खबर थी कि सीएम साय वित्त विभाग अपने पास रख सकते हैं। क्योंमकि बीते 20 सालों से यह विभाग सीएम के पास ही रहा है। वहीं डिप्टी CM अरुण साव को लोक निर्माण विभाग और डिप्टी CM विजय शर्मा को गृह विभाग की कमान मिली।

साय कैबिनेट में किसे क्या जिम्मेदारी दी है, इसका आखिरी फैसला दिल्ली में ही हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह इसकी निगरानी कर रहे थे। इसे लेकर शपथ ग्रहण के अगले दिन 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री साय ने नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग की थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments