रात के अंधेरे के आड़ में तिल्दा में रेत तस्कर सक्रिय, कार्रवाई में खनिज विभाग अब तक फेल साबित, ग्रामीणों में आक्रोश

रात के अंधेरे के आड़ में तिल्दा में रेत तस्कर सक्रिय, कार्रवाई में खनिज विभाग अब तक फेल साबित, ग्रामीणों में आक्रोश

  गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन से महज07किलोमीटर में बसा ग्राम पंचायत तिल्दा में रेत तस्कर रात के अंधेरे के आड़ में जेसीबी मशीन के माध्यम से रेत का अवैध खनन कर डंपिंग एवं हाइवा से लोडिंग कर बेखौफ परिवहन कराए जाने की मामला सुर्खियों में छाया हुआ है लेकिन खनिज विभाग, तहसील विभाग दोनों ही रेत के तस्करों पर कार्रवाई करने में अभी तक फेल साबित होते आ रहा है इससे रेत तस्करी में जुड़े अवैध करोबारी फल फूल रहा है और रोजाना प्रशासन को राजस्व क्षति पहुँचा रहा है।रेत के अवैध कारोबार में अंकुश नहीं लगने से जंहा रेत तस्करों के हौसले बुलंद हैं वंही कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाने में खनिज एवं राजस्व विभाग पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं।गॉव तिल्दा से कुछ रेत तस्कर के साथ वर्तमान में लवन से जेसीबी एवं हाइवा के संचालक इस रेत के कारोबार में लिप्त होकर तिल्दा  महानदी में रेत के गोरखधंधा को अंजाम देते आ रहा है।

भाजपा  सरकार की स्वच्छ छवि को बदनाम करने की नियत से रेत तस्करी में लिप्त आरोपियों के द्वारा स्वयं को भाजपा कार्यकर्ता बताकर ग्रामीणों को डरा धमकाकर रेत निकालने की जानकारी मीडिया कर्मियों के पास पहुँचा है।रेत के तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ भाजपा के लोकप्रिय एवं जनहितैषी मंत्री टंक राम वर्मा सहित प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग तिल्दा के ग्रामीणों ने करने की मन बना लिए है।निश्चित ही ग्रामीणों की फरियाद को मुख्यमंत्री एवं बलौदाबाजार के जनहितैषी विधायक जरूर संज्ञान में लेकर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। वहीं ग्रामीणों को जनहितैषी जिला कलेक्टर चंदन कुमार के उचित मार्गदर्शन में कार्रवाई होने की उम्मीद बरकरार है।लेकिन खनिज विभाग विशेष रुचि लेकर अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में क्यों फेल हो जा रहा है क्या खनिज विभाग एवं तहसील विभाग  के अधिकारियों का भी उक्त अवैध खनन के कारोबार में सांठगांठ का हाथ है और यदि नहीं है तो फिर मीडिया कर्मियों के प्रामाणिक शिकायत के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा है।

भाजपा की सरकार आए लगभग 25 दिवस से ऊपर हो गया है लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी हरकत में नहीं आए हैं जबकि मुख्यमंत्री पद के शपथ के चंद दिनों बाद प्रदेश के लोकप्रिय जनहितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी जिलों में अवैध कारोबार को बंद करने की निर्देश दिए जा चुके हैं फिर मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना जिला के खनिज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्यों किये जा रहे हैं यदि मुख्यमंत्री के निर्देश की अवहेलना नहीं कर रहे हैं तो कार्रवाई का प्रमाण खनिज एवं राजस्व को शत प्रतिशत देने चाहिए।गौरतलब है कि तिल्दा के महानदी किनारे में बसे एक अवैध कब्जाधारी द्वारा कुछ समय से लगातार रेत की अवैध खनन एवं परिवहन कर राजस्व क्षति पहुचाते आ रहा है लेकिन विभाग के पास ठोस शिकायत जाने के बाद भी रेत तस्करों पर मेहरबानी आखिर क्यों?खनिज विभाग से डिप्टी डायरेक्टर कुन्दन बंजारे का रटा रटाया जवाब रहता है कार्रवाई के लिए इंस्पेक्टर भेज रहा हूँ जब तक इंस्पेक्टर पहुंचे तब तक रेत तस्करी में लिप्त तस्कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments