बीजापुर : बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दुकान का संचालन करने वाली महिला की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग जानबूझकर लगाई गई है या अन्य मामला है इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।
घटना शुक्रवार नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नेलसनार गांव से इंद्रावती जाने वाले मार्ग पर मृतका महिला सेवंती शिवहरे की छोटी सी दुकान थी।
शुक्रवार को दुकान में ही उसकी जली हुई लाश मिली। दुकान भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस का रही है।
Comments