जानिए कौन है मीरा मांझी,जिनके घर जाकर पीएम मोदी ने दिया निमंत्रण

जानिए कौन है मीरा मांझी,जिनके घर जाकर पीएम मोदी ने दिया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान वे अचानक एक दलित महिला मीरा मांझी के घर मुलाकात करने पहुंच गए। बता दें कि, मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़वीं लाभार्थी है। प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी के घर चाय पी। इसके बाद उन्हें 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह का न्योता दिया।

मीरा मांझी ने क्या कहा?

पीएम मोदी के घर आगमन के बाद मीरा मांझी ने बताया कि यह पल जब तक मेरा जन्म रहेगा, तब तक याद रहेगा। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या-क्या मिला है? तो उन्हें बताया कि गैस सिलेंडर मिल गया है। पानी फ्री में मिलता है। फिर पीएम ने पूछा कि क्या आपने अपने मन पंसद से घर बनवाया है तो मैंने कहा कि हां वैसा ही बनवाया है। मीरा कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पीएम उनके घर आएंगे। एक घंटे पहले उन्हें बताया गया कि पीएम आएंगे। उन्होंने मेरे बच्चों से शरारत भी की और उन्हें खिलाया भी। करीब 15 मिनट पीएम मोदी हमारे घर में ठहरे।

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ खिंचाई सेल्फी

अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी ने दो बच्चों से भी मुलाकात की। एक बच्ची के साथ सेल्फी भी खिंचाई। बच्चे की चित्रकारी को भी देखा। उसने राम मंदिर का चित्र बनाया था। पीएम मोदी ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments