हसदेव जंगल कटाई मामले में गरमाई सियासत,कांग्रेस ने 9 सदस्यों की बनाई जांच समिति

हसदेव जंगल कटाई मामले में गरमाई सियासत,कांग्रेस ने 9 सदस्यों की बनाई जांच समिति

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल में लगातार पेड़ों की कटाई का मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा इस मामले को लेकर आमने-सामने है। एक ओर इस मामले को लेकर भाजपा सरकार कांग्रेस की पूर्व सरकार को दोषी ठहरा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेरने में लगी हुई है।

बता दें कि, हसदेव में कोयला खदान के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीण लगातार इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है यहां तक की पेड़ों की कटाई को रोकने अपनी भी दांव पर लगाने तैयार है। हसदेव क्षेत्र में पेड़ों की कटाई मामले में कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

समिति में ये नेता शामिल

इस समिति में पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम को संयोजक बनाया गया है। वहीं समिति में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, गुलाब कमरो, शफी अहमद, राकेश गुप्ता, भानुप्रताप सिंह और भगवती राजवाड़े शामिल हैं. यह कमेटी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और जांच कर पीसीसी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments