गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

 गौरेला पेंड्रा मरवाही  : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 34 किलो से ज्यादा गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 11 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया है।

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये एक स्कार्पियो कार में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है.

थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा लाटा तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर कारिआम की तरफ से आ रहे वाहन क्र.MH 40BE 4634 को नाकाबंदी कर चेक किया गया. गाड़ी में 34.600 किलो ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और 34.600 किलो गांजा तथा आरोपियों से 02 नग मोबाइल, कुल कीमती 11,39,000 रुपये को जप्त किया गया.

गिरफ्तार आरोपी

  1. प्रशांत श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास 21 साल निवासी मझौली थाना मंझोली जिला जबलपुर (म.प्र.)
  2. कंधी लाल पूरा बीरन गोंड 30 साल निवासी धमनी थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र.)
  3. राधेश्याम पिता राम बहादुर कश्यप 24 साल निवासी एवम् थाना गोंदिया (महाराष्ट्र.) को थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 482/2023 धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments