बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव कल वनांचल क्षेत्र के दौरे पर निकले और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जहां ग्रामीणों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किये।

बतादें कि सर्व प्रथम वनांचल क्षेत्र के सातधार पहुंच कर वन संसाधन एवं पेशा अधिनियम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए जहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन संसाधन और पेशा एक्ट अधिनियम पर हम सब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे साथ ही वनाधिकार पत्र से वंचित परिवारों को नियमतह वनाधिकार पत्र भी दिलाने हम तत्पर रहेंगे। और हर छोटी मोटी समस्याओं में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।तत्पश्चात ग्राम लोहारी व कोपेकसा के आभार रैली कार्यक्रम में पहुंचे जहां विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों के द्वारा जंगली फुलमालाओं से बने टोपी व हार से जनजातीय परंपराओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निदान का आश्वासन भी दिया। वहीं ग्राम मदनपुर में आयोजित भागवत कथा के आयोजन में शामिल होकर पुजा अर्चना कर भागवताचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किए इस दौरान विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामवासी काफी प्रसन्न होते हुए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किये। तत्पश्चात रामपुर में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पुजा अर्चना कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आयोजक समिति को सात हजार रुपए नकद सहयोग राशि प्रदान करते हुए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। एवं ग्राम फूलकर्रा, पोटिया और बारुला के आभार रैली कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ग्राम वासियों से रूबरू होते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र में समस्याएं तो काफी है और पिछले पंद्रह सालों से इस क्षेत्र में बीजेपी का विधायक रहा लेकिन देवगुड़ी जैसे स्थानों का कायाकल्प नहीं हो पाया और नहीं यहां की सड़कों की हालत सुधर पाया लोग छोटी-छोटी मुलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं लेकिन मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं हम सब मिलकर इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। जहां शासन सुगम तरीके से मांग प्रदान करेगा तो अच्छा है और नहीं कर पाता है तो हम सब सड़क की लड़ाई लड़कर शासन प्रशासन से उस मांग को पुरा कर समस्याओं का निदान करेंगे।

   इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और बहुत जल्द निदान का आश्वासन भी दिया। 

इस अवसर पर विधायक के साथ प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री सैय्यद चिराग अली, कल्याण सिंह कपिल लघु वनोपज जिलाध्यक्ष गरियाबंद,ग्वाल सिंग सोरी भुंजिया प्रोजेक्ट अध्यक्ष गरियाबंद, फिरतु कंवर जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,बीरेंद्र ठाकुर जनपद सदस्य, श्यामा बाई कंवर जनपद सदस्य,लिलेशिया बाई कंवर सरपंच,सोहन ध्रुव सरपंच,मुल सिंग ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि,भीखम नेटी सरपंच प्रतिनिधि, सरपंच फूलकर्रा,डगेश्वर मांझी, डोमार साहू,चंद्र शेखर यादव, यशवंत सोरी,तिहार सिंग टेकाम,नारद नेटी,दलाराम ठाकुर,कुशल देवांगन, तुलाराम साहू, कौशिक देवांगन,झुमुक राम साहू, नेपाल यादव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments