परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा: महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नी लाल साहू एवं राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू विकास खंड छुरा अंतर्गत ग्राम मोंगरा पहुंचे जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात विकसित भारत संकल्प शिविर में पहुंचकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत हितग्रहियों को गैस कनेक्शन वितरण, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, कैलेंडर वितरण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर ग्राम दादरगांव पुराना में भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत हितग्रहियों को गैस कनेक्शन वितरण, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, कैलेंडर वितरण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। एवं लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राही उठाएं और हमारा उद्देश्य है कि इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन जगह जगह एवं पंचायत स्तर पर भी किया जा रहा है। साथ ही दादरगांव पटवारी को 100% भू अभिलेख संधारण के लिए सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments