सत्र 2024 का आगाज प्रदेश वासियों के जीवन में उमंग ,उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार लेकर आए :पवन साहू भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष 

सत्र 2024 का आगाज प्रदेश वासियों के जीवन में उमंग ,उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार लेकर आए :पवन साहू भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष 

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के जनहितैषी लोकप्रिय दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार पवन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सत्र 2024 प्रदेश वासियों के लिए नई सवेरा नई ऊर्जा का संचार लेकर आए, सभी के जीवन मे नई सकारात्मक सोच ,भाईचारा एवं आपसी सौहार्द का क्षण लेकर आए की बात कहा।श्री साहू ने पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि सत्र2024 का हर एक दिन प्रदेश वासियों के सफलता का द्वार खोले साथ ही नए सत्र में नई लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहने का संदेश लेकर आए की बात कहा।सभी प्रदेश वासियों को सत्र2024 की बधाई और शुभकामनाएं भी श्री साहू ने दिये हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News