गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तहसील लवन से 7 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम पंचायत तिल्दा में रेत तस्कर रेत खनन के तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है, पहले रेत के तस्कर जेसीबी मशीन लाकर रेत की अवैध खनन परिवहन कराकर राजस्व क्षति पहुंचाने में लगे थे अब राजस्व क्षति को विराम न देने का मन बनाते हुए ग्रामीण भोलेभाले नाबालिग बच्चों को रुपयों का लालच देकर रेत लोडिंग मजदूरी देकर करवाने का मामला आया है।देखने वाली बात है कि मीडिया में खबर आने के बाद रेत के तस्कर चौकन्ना होकर जेसीबी मशीन को दिन एवं रात को पिछले दिनों से हटाने की जानकारी मिली है लेकिन रेत के सौदागर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ,रेत तस्करी के अंदाज में परिवर्तन करते हुए तस्करों ने बच्चों से ट्रैक्टरो रेत लोडिंग कर प्रशासन को रोजाना चुना लगाने का रास्ता अपनाया है जो खनिज विभाग, राजस्व विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।मीडिया ने पहले ही कहा है कि जब तक खनिज विभाग कार्रवाई के लिए पहुँचेगा जब तक रेत के तस्करी में लगे तस्कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं लेकिन उसी काम को यदि तहसील लवन सक्रियता पूर्वक रूचि लेना शुरू करें तो कोई भी तिल्दा में रेत तस्कर एक रुपये तक का राजस्व नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं कर सकेगा लेकिन तहसील विभाग लवन के पास इतना वक़्त ही कँहा है कि वह रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने में भूमिका निभाए।हद तो तब हो गई है तहसील लवन में पदस्थ तहसील दार मीडिया कर्मियों के फोन अटेंड करने तक का समय नहीं है।अब भला ऐसे में सूचना दे तो किसे दे यह दुविधा मीडिया कर्मियों के पास है।जनहित के मुद्दे पर गंभीर एवं संज्ञान नहीं लेने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को बदलने के मांग जनप्रतिनिधियों ने उठाना प्रारंभ कर दिये हैं।अब देखना यहि होगा कि प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री एवं विधायक ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या एक्शन लेंगे, क्योंकि भाजपा सरकार की नीति जीरो टोलरेंस की नीति रही ऐसे में यदि अवैध कारोबार को रोक लगाने में रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों पर आने वाले दिनों में क्या कार्रवाई होगी देखने वाली बात होगी।माइनिंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार भक्त ने बताया कि रात में तिल्दा में पेट्रोलिंग करने गए थे समाचार में आने के बाद रेत तस्कर बोरिया बिस्तर समेट लिए थे, आपके माध्यम से अब ट्रैक्टर में मजदूरों से रेत लोडिंग की बात सामने आया है इसमें भी दबिश कार्रवाई शत प्रतिशत होगी।गौरतलब है कि मीडिया को एक और महत्वपूर्ण जानकारी तिल्दा से प्राप्त हुआ है तिल्दा के नदी किनारे एक अवैध कब्जा धारी द्वारा विगत कई वर्षों से ट्रैक्टर में मजदूरों से रेत लोडिंग कर अवैध परिवहन कर लगातार राजस्व नुकसान पहुचाने की बात सामने आया है।तिल्दा में अवैध कारोबार की जड़ नदी किनारे बसा एक अवैध कब्जा धारी व्यक्ति है जो खनिज विभाग, राजस्व विभाग के आंखों में धूल झोंक कर रोजाना राजस्व क्षति पहुंचा रहा है यदि विभाग तिल्दा के उस रेत तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त कर लेता है तो निश्चित ही अवैध कारोबार में अंकुश लगेगा।ग्रामीणों ने रेत तस्करी को बढ़ावा देने वाले के ट्रैक्टर पर कार्रवाई किये जाने की बात कहा है।सच्चाई यह भी है तिल्दा का रेत तस्कर रोजाना अपने ट्रैक्टर के माध्यम से लवन क्षेत्र के गॉवों में सप्लाई कर मोटी कमाई करते हुए आ रहा कि बात भी सामने आया है।
Comments