साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’ इन दिनों काफी चर्चा में है। पहले हफ्ते में शानदार कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी फिल्म ने जोरदार कमाई की है। फिल्म की कहानी, और शानदार एक्शन खूब पसंद किया जा रहा है। प्रभास की फिल्म सलार ने फर्स्ट वीक में ही 300 करोड़ से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। वहीं, फिल्म को दूसरे वीकेंड में न्यू ईयर सेलेब्रेशन का जबरदस्त फायदा भी मिला है।
600 करोड़ क्लब में शामिल हुई सलार
साल 2023 के आखिरी दिन यानी रविवार को ‘सलार’ वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में शामिल हुई। वहीं, कल दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 15.50 करोड़ नेट कलेक्शन लेकर आया। अब 11 दिन में प्रभास की फिल्म भारत में 360 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है। बता दें कि रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म ने ज्यादा कमाई की है।
हिंदी फिल्मों में भी छाए प्रभास
हिंदी में भी ‘सलार’ की जोरदार कमाई जारी रही। सोमवार के कलेक्शन में फिल्म के हिंदी वर्जन का हिस्सा लगभग 10 करोड़ रुपये है। बता दें कि हिंदी में प्रभास की फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला है। ऐसे में आने वाले दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म नहीं होगी। ऐसे में इससे ‘सलार’ को कमाई का तगड़ा मौका मिलेगा।
Comments