प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लक्षद्वीप को 1150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है, जहां इन विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के आम नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाना है।
वहीं उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में लक्षद्वीप एक अहम भूमिका निभाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा यह परियोजनाएं इंटरनेट, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप में इंटरनेशनल टूरिज्म के अपार अवसर हैं, इसका लाभ उठाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि दुनिया के दूसरे देशों में पर्यटन पर जाने की बजाय देश के चुनिंदा जिन पर्यटन स्थलों का रुख करना चाहिए, उनमें एक लक्षद्वीप है। वहीं उन्होंने कहा कि स्वदेशी पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए देशवासी इन खूबसूरत स्थलों को अपना डेस्टिनेशन बनाएं, उन्होंने कहा कि यहां जितने भी द्वीप हैं, सबको पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है।
Comments