एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा :  कोसमबुड़ा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे कार्यरत पूर्व शिक्षकों के लिए सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि संस्था मे कार्यरत पूर्व शिक्षक पवन कुमार ध्रूव पिता मनी राम ध्रूव का चयन व्याख्याता के पद पर बस्तर जिला के बकावंड विकासखंड में हुआ है। वहीं सागर सिंह ध्रूव का चयन शिक्षक के पद पर कोंडागाँव जिले के माकड़ी विकास खंड मे हुआ है। दोनों ही इस विद्यालय के होनहार शिक्षक थे जो भौतिकी और हिंदी विषय पर कार्यरत रहे। साथ ही कार्यरत भृत्य चैतराम नागेश का अन्यत्र सेवा होने पर उसे भी विदाई प्रदान किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के प्राचार्य हेमराज माँझी और पूर्व शिक्षकों के द्वारा समाज के वीर पुरुष के छाया चित्र पर पूजा अर्चना करके किया गया। तत्पश्चात अतिथि वक्ता के रूप में व्याख्याता पवन कुमार ध्रूव ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय के बच्चों को हमेशा हर अवसर पर उन्हें एक साकार रूप देने को कहा, साथ ही कहा कि जब हम लक्ष्य लेकर चलते हैं और आगे बढ़ते है तो मंजिल पर रहने वाला समस्या भी हमारा साथ देता है।

इस एकलव्य स्कूल पर मैंने बहुत कुछ सिखा जो जिंदगी भर मुझे प्रेरित करेगा । साथ ही शिक्षक सागर ध्रूव के द्वारा कविता के माध्यम से बच्चों के बीच यादें साझा किया गया। अंत मे आभार प्रदर्शन और अंतिम उद्बबोधन के रूप मे विद्यालय के प्राचार्य हेमराज माँझी ने दोनों शिक्षकों की कार्य और व्यवस्थापन की तारीफ किये और विद्यालय एक परिवार है हमेशा परिवार के बीच समय मिलने पर आते रहने के लिए कहा और सफलता पर सभी बच्चों को प्रेरित किये। अंतिम मे विद्यालय परिवार की ओर से पूर्व शिक्षकों को साल, आदिवासी गमछा, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी प्यारे बच्चों ने तालियों की गढ़गड़ाहट से शिक्षकों को सम्मान और विदाई प्रदान किये। कार्यक्रम मे बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक गण में प्रशांत कश्यप, डोमेश साहू, उमाशंकर सोनकर ,गौकरण साहू, शत्रुघन साहू, वीरेंद्र, सौरभ कुंजाम, धनेश साहू, सुषमा यादव, रुखमणि गायकवाड, मोहनी मंडावि, कीर्ति पटेल, भारती पटेल, युवराज माँझी, हिमांशु, राहुल मनहल्ला, कार्यक्रम के सफल मंच संचालक संगीत शिक्षक कृष्णचंद्र सोनी ने किया, साथ ही विद्यालय के कर्मचारी दुबे, और तिलांजलि बोरकर के साथ सभी कर्मचारी उपस्थिति थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments