केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आज नगर पंचायत डौण्डी लोहारा कार्यालय के सामने विकसित भारत संकल्प यात्रा का वृहद आयोजन किया गया केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश का सबसे बड़ा अभियान है। नगर पंचायत के सामने आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुअवसर पर श्री भोजराज नाग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत डौण्डी लोहारा की अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार जैन (मंडल महामंत्री भाजपा डौण्डी लोहारा) श्री देवेंद्र जायसवाल (जिला महामंत्री भाजपा )श्री होरी लाल रावटे अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आगमन 03 जनवरी सुबह 11बजे हुआ। इस अवसर सर्वप्रथम माता शारदेय एवं छत्तीसगढ़ी महतारी के छायाचित्र पर विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों एवं पार्षदों का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तदोपरांत विभिन्न विभागों के द्वारा 15 स्टाॅल लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से कैसे लाभान्वित किया जाय इसकी जानकारी दी गई। इस इस आयोजन पंडाल पर पी एम एम वाई स्वप्निल योजना, आयुष्मान कार्ड ,हेल्थ कैंप, आधार कार्ड ,उज्ज्वला योजना, विश्वकर्म योजना,आवास योजना, एवं अन्य योजनाओ के तहत कुल पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या 1043 रहा इसी तारतम्य में क्विज में भाग लेने वालों की संख्या 108 एवं मेरी कहानी मेरी जुबानी बताने वालों की संख्या 14 रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य श्री भोजराज नाग मुख्य अतिथि श्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आजाद भारत में यह सबसे बड़ा अभियान है। उन्होने कहा कि भारत आज विश्व में अग्रणी बनने तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने के अध्यक्ष (नगर पंचायत) ने कहा कि यहां शिविर में पहुंचे लोगों को योजनाओं की जानकारी देने व्यवस्था की गई है जो की एक अच्छी पहल है नगर के कुछ समस्याओं के बारे में भी उन्होंने अपने विचार रखा स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरंजक प्रस्तुति किया गया जिन्हें श्री संदीप जैन, श्री धनराज निषाद( भाजपा प्रभारी)श्री लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
आज संपादित इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व पार्षद सहित श्रीमती विद्या शर्मा महावीर साहू श्रीमती पायल सोनी अशोक चिनाव,शोभा सिंह राजपूत श्रीमती अंबिका देवी निषाद,श्रीमती माया जयेश ठाकुर श्रीमती सोहद्रा देवांगन,श्रीमती रहिमत कोसमा,श्रीमती शोभद्रा टांडेकर,जसोदा भुआर्य,नारायण सिंह,श्रीमती अनीता साहू, जीवराखन कौमार्य,जसराज शर्मा दिलीप बाफना (पूर्व एल्डरमैन )शेख रसूल सिद्दीकी (पूर्व सदर मुस्लिम जमात) नगर पंचायत सीएमओ श्री राकेश प्रधान जी समन्वय के रूप में सहयोग प्रदान करते रहे भानु प्रकाश घोष (सब इंजीनियर )अमित श्रीवास भानु पटेल रमेश पटेल पंकज चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर प्रकाश कोसमा नीलकंठ ईश्वर गोविंद रामगुलाल एवं अन्य नगर पंचायत के कर्मचारियों का सहयोग कार्यक्रम के सफल संचालन में निरंतर बना रहा इस अवसर पर अध्यक्ष के निर्देशानुसार श्री डा० साहसी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित सभी लोगो को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
Comments