बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। जिसे लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार था आखिर उस पल का इंतजार खत्म हुआ। लंबे से रिलेशन में रहने के बाद अब इरा खान और नूपुर शिखरे ऩे अब शादी रचा ली है। इसके साथ ही दोनों ने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी की रस्म अदा करते हुए दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की। इसके बाद आमिर खान ने बेटी-दामाद के लिए मुंबई के ताज होटल में वेडिंग रिसेप्शन भी रखा था।
बता दें कि लंबे से समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद इरा और नूपुर हसबैंड और वाइफ के तौर पर नया सफर शुरू किया है। नूपुर- इरा की खुशी में दोनों के परिवार वाले खुशी से झूमते नजर आए। इस मौके पर आमिर खान भी मौजूद रहें। इस मौके पर आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी के दौरान किरण राव से बात-चीत करते हुए भी नजर आएं।
आमिर खान की बेटी की शादी कई मायनों में काफी हटके रही है। वहीं नूपुर जिमवियर में इरा के घर बारात लेकर आए थे। जिसे लेकर सोशल मीडिया में फैंस तरह-तरह के कमेंट करते नजर आएं। एक फैंस ने लिखा की क्या जिम ट्रेनर की लॉटरी लग गई”। दिनभर जॉगिंग और फिर फंक्शन में पहुंचकर नूपुर ने संदेश दिया है कि सेहत पहले है, शादी बाद में। वहीं इसके साथ ही इरा के ब्राइडल लुक ने रील वेडिंग में 5 लाख का लहंगा पहनने का सपना देखने वाली लाखों लड़कियों की नींद उड़ा दी है। दरअसल, इस शादी के लिए आयरा खान बेहद ही सादगी भरी नजर आई। पैरों में कोल्हापुरी चपल पहने इरा के ये लुक काफी चर्चा में रहा है। जिसने फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि 3 जनवरी को हुई कोर्ट मैरिज के बाद 8 जनवरी को इरा -नूपुर उदयपुर में महाष्ट्रीयन स्टाइल में शादी करने वाले हैं।
Comments