विधायक जनक ध्रुव पहुंचे ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज सम्मेलन में ग्राम दरलीपारा

विधायक जनक ध्रुव पहुंचे ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज सम्मेलन में ग्राम दरलीपारा

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा Chhattisgarh.co  :    बिंद्रानवागढ़ विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत गोलामॉल के आश्रित ग्राम दरलीपारा में ध्रुव गोंड आदिवासी समाज द्वारा विधायक जनक ध्रुव का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांदाडोंगर,एवं देवभोग, क्षेत्र के सभी सामाजिक पदाधिकारी एवं महिला, पुरुष, और युवाओं, युवतियों ने हजारों की संख्या में भाग लिये,और पड़ोसी राज्य कालाहांडी,पनाबेडा और अन्य अंचल से भी सामाजिक पदाधिकारी भी पहुंचे थे ।

उन्होंने कहा कि कभी हमारे समाज में आज तक कोई भी विधायक नहीं बने थे कांग्रेस पार्टी को हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि 2023 में विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 55 मे जनक ध्रुव को टिकट दिया और आज हम हमारे समाज के अथक परिश्रम से एवं क्षेत्र के सभी लोगों के आशीर्वाद से जनक ध्रुव को चुनाव मे जीताकर परचम लहराये। इस विधान सभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा था परन्तु आज धुव्र गोंड आदिवासी समाज ने एकता का परिचय दिया और बीजेपी को नकारते हुए समाज के बेटे को जीतने में अहम योगदान दिया। जिसके कारण आज ध्रुव गोंड आदिवासी समाज में एक मुखिया मिला है इस क्षेत्र में सरकारी योजना अंतर्गत जैसे देवगुड़ी, सामुदायिक भवन, जैसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था आज जनक ध्रुव को समाज के बीच में विधायक के रुप में चुन कर अति उत्साह से उनका आत्मीय स्वागत, सम्मान किया गया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।

आगे उद्बोधन की कड़ी में कहा कि मैं आप लोगों का बेटा,भाई,भांजा,मामा,चाचा, हुं चुनाव में कभी भी किसी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी को भी मेरे द्वारा ठेस पहुंची है तो उसे भुला कर मुझे माफ़ करना मैं आपके समाज का बेटा हूं समाज से बड़ा कोई नहीं है मैं हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और क्षेत्र को भी विकास की गति देने के लिए सदन से लेकर आप सभी से मिलकर सड़क तक की लडाई लडूंगा और समाज द्वारा किया गया सम्मान,एवं क्षेत्र के सभी मतदाताओं के आशीर्वाद का ऋणी रहूंगा मैं आपके इस विधान सभा का सेवक हूं मेरे लिए सभी मतदाता भगवान हैं मैं जीवन भर नहीं भुला सकता ओर बड़े भावुक होते हुए सम्मान पाकर बड़े ही हुए।

ध्रुव गोंड आदिवासी समाज शक्ती पीठ दरलीपारा मे देवगुड़ी निमार्ण कार्य हेतू एक लाख रुपए, और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतू पांच लाख रुपए, तथा शक्ति पीठ में एक नलकूप खनन करने की घोषणा की ध्रुव गोंड आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जनक धुव्र रहे, साथ ही अध्यक्ष लंबूधर ध्रुव एवं कांग्रेस पार्टी के देवभाेग ब्लाक एवं अमलीपदर के सभी पदाधिकारी, एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ समाज प्रमुख व अन्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments