रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। हरियाणा के पास बने चक्रीय चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में दिखने वाला है। जिसके चलते अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं अगले 48 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने से ठंड का प्रभाव कम पड़ रहा है। हालांकि रात में ठंड ज्यादा महसूस हुई। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान जशपुर में 12.1 डिग्री दर्ज किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों मौसम विभाग ने भारतीय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ने से ऐसी स्थिति बनने की संभावना जताई थी. हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार नहीं थे. मौसम वैज्ञानिकों ने जनवरी महीने में ठंड कम रहने की संभावना जताई थी.
Comments