राजमहंत घृतलहरे भण्डोरा के गुरूघासीदास जयंती में हुए शामिल

राजमहंत घृतलहरे भण्डोरा के गुरूघासीदास जयंती में हुए शामिल

 कसडोल :  गांव गांव में मनाए जा रहे गुरूघासीदास जयंती श्रृखंला में ग्राम भण्डोरा बिलाईगढ में तीन दिवसीय 5,6एवं 7 जनवरी को जयंती का आयोजन पंथी प्रतियोगिता के  साथ किया गया है जहां प्रथम दिवस ज्योति कलश प्रज्जवलित कर आरती मंगल के साथ भव्य शुभारंम्भ  अचल के राजमहंत पी के घृतलहरे सेवा निवृत कृषि अधिकारी के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।उनके साथ रामदास जांगडे शिक्षक एवं संयोजक प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज , घनश्याम बारले पूर्व पार्षद नगर टुण्डरा भी साथ रहे।आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का फूलमाला से आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया।अतिथि द्वय ने बाबा गुरुघांसीदास जी के 7 संदेशों एवं 42 अमृत वाणियो  को अपने जीवन में अंगीकार करने का नसिहत दिये।राज महंत घृतलहरे  ने अपने उदबोधन में नशामुक्त समाज बनाने,मनखे मनखे  एक बरोबर के आदर्शों को मानते हुये नशापान का परित्याग करने  का अपील किये ।मौके पर  आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कोसरिया,उपाध्यक्ष अजय चेलक,कोषाध्यक्ष चंदराम खटकर,सचिव दीपक दीवाकर ,टीकाराम चेलक,दुखुराम ताण्डे,विश्राम चेलक,साखी राम निराला,लोकनाथ ताण्डे ,राजेन्द्र कोसरिया,शशि चेलक,गौरीशंकर आनंद सहित गांव वासी भारी संख्या में शामिल रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments