निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो अब भारत के इतिहास में दर्ज है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आज तक उन्होंने जितनी भी बार बजट पेश किया है, हर बार किसी ना किसी पुरानी परंपरा को बदलकर नई परंपरा शुरू की है या फिर कोई नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल भी उनका बजट भाषण कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
इस साल 1 फरवरी को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. इस बार ये बजट पूर्ण ना होकर अंतरिम बजट होगा, क्योंकि इसी साल नई लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होना है. चुनावी साल में सरकार अंतरिम बजट ही पेश करती है.
निर्मला बनाएंगी नया रिकॉर्ड
निर्मला सीतारमण इस साल अपने बजट भाषण को पेश करते हुए इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज करेंगी. निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी. इससे पहले भी वह अपने बजट भाषण से इतिहास में नाम दर्ज करा चुकी हैं.
निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
Comments