टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश में इन दिनों क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में टीकमगढ़ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते दो गुटों में जमकर तनातनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने युवक पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला जतारा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
Comments