साफ सफाई व स्वच्छ बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च फिर भी फैली है गंदगी

साफ सफाई व स्वच्छ बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च फिर भी फैली है गंदगी

जगदलपुर : इन दिनों नगर पालिका जगदलपुर  में साफ सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड के कई मोहल्लों की गलियों व नालियों में गंदगी बजबजाने लगी है। गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। वार्डवासी सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। जिसके बाद भी वार्ड का हाल जस का तस है। एक ओर नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत द्वारा जोर-शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तो दूसरी ओर नगर में गंदगी से लोग परेशान हो रहे है। स्वच्छता कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है।

हमारे टीम ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18  का जायजा लेने पहुंचे तो वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसे नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। नगरवासी कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और लोगों से अपील की गई थी कि गंदगी न फैलाएं, लेकिन हकीकत में नगर पालिका में केवल दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। वार्डों में फैली गंदगी से किसी भी अधिकारी का कोई सरोकार नहीं है। वार्ड क्रमांक 18 के गली में न तो नियमित रूप से झाड़ू लगवाई जाती है और न ही नालियों से कचरा निकलवाया जाता है। गंदगी और दुर्गंध से परेशान नगरवासी कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक नियमित सफाई शुरू नहीं हो सकी है।

जिम्मेदार नहीं करते हैं मानिटरिंग

नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और निरीक्षण के लिए स्वच्छता टीम भी आती है। लेकिन नगर पालिका द्वारा स्वच्छता टीम को उसी जगह ले जाया जाता है, जहां सफाई रहती है। टीम चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर चली जाती है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments