Vivo ने भारत में लॉन्च किया दमदार फीचर्स वाला 5G फोन, कीमत और फीचर जानें यहां

Vivo ने भारत में लॉन्च किया दमदार फीचर्स वाला 5G फोन, कीमत और फीचर जानें यहां

 Vivo ने नए साल में बड़ा धमाका किया है। Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y28 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक अफोर्डेबल 5G वाई सीरीज का स्मार्टफोन और Vivo Y27 का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसे बीते साल लॉन्च किया जा चुका है।

Vivo Y28 5G के फीचर्स

  • Vivo Y28 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।
  • लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
  • Vivo Y28 5G में 6.56-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो HD+ (1612 × 720 pixel) रेजोल्यूशन के साथ आता है।
  • यह फोन FunTouch OS 13 बेस्ड Android 13 पर काम करता है।
  • इसमें 269ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है।
  • यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है।
  • इसमें वॉटरड्रॉप नॉच का यूज़ किया है।
  • इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है।

Vivo Y28 5G का प्रोसेसर और रैम

कंपनी ने इस फोन को 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन में कंपनी 8जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पढ़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है।

Vivo Y28 5G का कैमरा सेटअप

Vivo Y28 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2MP का है, जो f/2.4 Aperture के सात आता है। इसमें LED flash लाइट दी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y28 5G की कीमत

Vivo Y28 5G की कीमत 13,999 रुपये है, जो तीन वेरिएंट में आता है। Vivo Y28 5G का शुरुआती वेरिएंट 4GB + 128GB की कीमत 13999 रुपये है। Vivo Y28 6GB + 128GB की कीमत 15,999 रुपये तो वहीं, Vivo Y28 8GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये है। इसके साथ ही अगर आप इसे खरीदने के लिए SBI और IDFC Bank का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments