धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस और ट्रक आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के समय बस में बच्चे सवार थे जो कि स्कूल जा रहे थे। हादसे में लगभग 8 बच्चे समेत बस ड्राइवर घायल होने की खबर मिली है। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावा रोड में आज सुबह एक सड़क हादसे में विद्याकुंज स्कूल की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है।जिसमें घायल हुए बच्चों और ड्राइवर को इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुचाया गया है। हादसे को लेकर बताया गया कि सुबह विद्याकुंज स्कूल की बस अपने विद्यार्थियों को स्कूल ले कर जा रही थी कि तभी सिहावा रोड के पास एक आयशर क्रमांक सीजी 05 D 2111 ट्रक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलते हाईवा को ओवरटेक करते हुए आ रही थी की सामने आ रही स्कूल की बस को सामने से ठोकर मार दिया।
दुर्घटना के बाद मौके पर बच्चों की चीखपुकार होने लगी। जिसे सुनते हुए आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। और सभी को इलाज के लिए रवाना किया। और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments