हाथी के हमले मे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

हाथी के हमले मे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

जशपुर :  जशपुर दल से बिछड़े हुए हाथी के हमले मे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गईं. घटना जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव की है. रेंजर कृपा सिंधु ने बताया कि सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) पति सुंदरा व बेटी एक कच्चे मकान में सोए हुए थे वहीं पक्के मकान के दूसरे कमरे में पिता पुत्र सोए थे।

रात्रि में लगभग 12:30 बजे के आसपास वन अमला गांव में ही तैनात था। जहां पूर्व सूचना पर वन अमला हाथी को गांव से बाहर शेखरपुर की ओर भगा रहा था। अचानक लौटकर हाथी फिर से गांव में आ गया और उसने कच्चे मकान पर हमला कर दिया।जहां मां सुहानो बाई की मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि रात में घटना स्थल से उनकी टीम लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर थी इसके बावजूद वे हाथी के सामने कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे। लोनर एलीफेट बीते दो दिनों से आतंक मचाए हुए है।

पूर्व में ही वन अमले ने पीड़ित परिवार को हटने के लिए कहा था। सुरक्षित जगह में जाने से इस घटना को रोका जा सकता था। जहां घटना हुई वह पंहुचविहीन क्षेत्र है। वन अमला लगातार मुनादी कराते हुए हाथी मित्रदल का सहयोग लेकर ग्रामीणों को अलर्ट कर रहा है इसके बावजूद ग्रामीण नहीं समझ रहे हैं।मृतिका के पति ने पहले ही कहा था कि जब तक हाथी है यहां से दूर चले जाते हैं पर बेटे ने मना कर दिया और बीती रात यह हादसा हो गया।

फिलहाल यह सिंगल हाथी मयूरनाचा होते हुए लुड़ेग,झंडाघाट,बेलडेगी में विचरण कर रहा है।वन अमले का कहना है कि हाथी भोजन की तलाश में गांव की ओर आ रहा है।लगातार घटते जंगल के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।बहरहाल मृतिका के शव पंचनामा पीएम की कार्यवाही की जा रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments