मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान का हुआ शुभारंभ,विधायक रोहित साहू ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर रथ को किया रवाना

मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान का हुआ शुभारंभ,विधायक रोहित साहू ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर रथ को किया रवाना

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वस्थ्य, सुखी और नशा मुक्त भारत के लिए ब्रह्माकुमारी एवं केंद्र सरकार की संयुक्त पहल से चलाई जा रही " नशा मुक्त भारत अभियान"  का शुभारंभ छत्तीसगढ के  गरियाबंद जिले में भी किया गया।जिले के   छुरा प्रखंड की कमार भुन्जिया  आदिवासी बाहुल्य ग्राम जुनवानी मे नव निर्वाचित विधायक रोहित साहू ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय क्षेत्रीय सेवा केंद्र खड़मा एवं रास्ट्रीय सेवा योजना इकाई  कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा के  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान" का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू  ब्रह्माकुमारीज़ स्थानीय सेवा केंद्र खड़मा की  प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंशु  दीदी,  कचना धुरुवा महाविद्यालय का प्राचार्य डां दिनेश कुमार साहू , ,रास्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे, ग्राम सरपंच श्रीमती कामनी ध्रुवा ,ग्राम पटेल राम भरोषा ठाकुर,एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान रथ को भी रवाना किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू  ने कहा कि यह अभियान एक प्रेरणा है। हम सब अपने जीवन में नशा से परहेज करने का संकल्प लें नशा सिर्फ बीड़ी, सिगरेट और शराब का ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं को मोबाइल का भी नशा दिग्भ्रमित कर रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि हम स्वयं की जिम्मेदारी एवं नशा मुक्त बनाने का संकल्प करें। इससे हमारा समाज ना सिर्फ स्वस्थ होगा, बल्कि समृद्धि भी आयेगी।

ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी  ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मार्च में मेमोरेंडम साइन किया गया। ब्रह्माकुमारी वर्षों से अपनी सेवा दे रही है और भारत को नशा मुक्त बनाने में सरकार के द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है, उसे हम सब पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत देवत्व भूमि है और हम देवी देवता के वंशज हैं। इसलिए हमें ऐसी कोई भी चीज स्वीकार नहीं करनी है, जिससे जीवन से देवत्व  विलुप्त हो।हम सभी का दायित्व है की हम अपनी भावी पीढ़ी को स्वस्थ्य व नशा मुक्त बनाये। ब्रह्माकुमारी दीदी ने विधायक को जीत की बधाई देते हुए,ईश्वरीय सौगात भेंट की।इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि,रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राए व ग्रामीण समाज उपस्थित रहे ।

  वहीं मेडिकल क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान मिशन  छतीसगढ संकल्प हास्पीटल के डॉक्टरों ने रास्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत नि:शुल्क,स्वास्थय परीक्षण,कर दवाईया वितरण किये व स्वास्थय से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। विधायक रोहित साहू ने शिविर स्थलों का अवलोकन किया एवं शिविर के माध्यम से नि:स्वार्थ भाव  किये जा रहे जन हितैसी कार्यों की प्रशंसा किये। साथ ही  ब्रह्माकुमारीज़ की स्थानीय सेवा केंद्र एवं कचना धुरुवा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की  राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सात दिवसीय अभियान के सफलता की कामना भी की।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments