परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव दिल्ली दौरे से लौटकर राजधानी रायपुर पहुंचे, और वे आज अपने निवास मैनपुर पहुंचे हुए हैं। वहीं कल विधायक जनक ध्रुव का दौरा कार्यक्रम देवभोग क्षेत्र में रहेगा। चुनाव जीतने के बाद उनका दौरा कार्यक्रम लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है, वहीं कई गांव के ग्रामीण जन अभी भी इंतजाररत हैं कि उनके नवनिर्वाचित विधायक उनके बीच कब तक पहुंचेंगे और वे उनसे मुलाकात कर अपनी एवं अपने क्षेत्र की कई मुलभूत समस्याओं से उन्हें रूबरू करा सकें। कल 10जनवरी को वे स्थानीय विस्राम गृह देवभोग में सुबह 10 बजे से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ आम ग्रामीण जनों से भी मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनेंगे। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग के होने वाले बैठक में शामिल होंगे ।
Comments