नाबालिक लड़कियों को बेंगलोर कर्नाटक से की बरामद, आरोपी को भेजा गया जेल, थाना छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

नाबालिक लड़कियों को बेंगलोर कर्नाटक से की बरामद, आरोपी को भेजा गया जेल, थाना छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम रसेला का है जहां दो नाबालिक बहनें बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने एक दो दिन नाबालिक लड़कियों को घर परिवार में खोजबीन की। और नहीं मिल पाने पर थाना छुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।पुलिस द्वारा नाबालिक के पिता की दर्ज रिपोर्ट पर विवेचना शुरू की गई।साथ ही क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव भी मिडिया के माध्यम से ख़बर लगते ही नाबालिग के माता-पिता से बात कर संतावना देते हुए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से त्वरित खोजबीन करने हेतु चर्चा की।

जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के द्वारा संदेही एवं नाबालिक लड़कियों के मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर विशेष टीम गठन कर बेंगलुरु कर्नाटक रवाना किया गया। जहां ईंट भट्ठा में मजदूरी कर रहे दोनों बालिकाओं को ग्राम दबलापुर थाना डोडाबलापुरा बेंगलुरु कर्नाटक से बरामद किया गया। संदेही आरोपी टंकेश्वर पिता खिलावन विश्वकर्मा 23 वर्ष, ग्राम खरहरी, थाना व जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया।

वहीं ग्राम रसेला के सरपंच बिगेन्द्र ठाकुर ने भी खोजबीन हेतु पुलिस थाना छुरा से लगातार संपर्क करते रहे। नाबालिकों के मिल जाने से ग्राम पंचायत रसेला के सरपंच एवं लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस विभाग एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

 उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम ,प्रधान आरक्षक गंगाराम कोर्राम,जयप्रकाश मिश्रा व महिला पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments