परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/देवभोग : विधायक जनक ध्रुव आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने देवभोग विश्राम गृह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए जहां कई कांग्रेस के वरिष्ट नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। तत्पश्चात देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवनदीप समिति के सामान्य सभा के बैठक में शामिल हुए जहां समिति के बैठक में सभी से रूबरू होते हुए कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
तत्पश्चात वे देवभोग क्षेत्र के ग्राम कुसुमकानी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं मंच से सभी को संबोधित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं के निदान के साथ क्षेत्र में हर संभव विकास कार्य कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम कुसुमकानी के लगभग 25 महिला एवं पुरुषों ने कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक के कार्यशैली से प्रभावित होते हुए विधायक जनक ध्रुव एवं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती स्मृति ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
इस दौरान विधायक के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments